पेट्रोल-डीजल की कीमतें: 6 अगस्त के लिए जारी हुए ताजा भाव, इन राज्यों में बदले
कच्चे तेल की कीमतों में आज फिर से बढ़त देखने को मिल रही है। इसका असर भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ है। आज (6 अगस्त) के लिए जारी हुए ताजा भाव राष्ट्रीय स्तर पर स्थिर बने हुए हैं, जबकि कुछ राज्यों में मामूली बदलाव नजर आ रहा है। दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज ब्रेंट क्रूड के भाव 77.36 डॉलर (6,496 रुपये) प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 74.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
इन राज्यों में तेल के दामों में मिली राहत
राज्य स्तर पर ईंधन की कीमतों में बदलाव देखें तो आज छत्तीसगढ़ में एक लीटर पेट्रोल-डीजल पर 50 पैसे की राहत दी गई है। इसी प्रकार हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी तेल के दाम मामूली कम हुए हैं। दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश में पेट्रोल पर 94 पैसे और डीजल पर 85 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, झारखंड़, हिमाचल प्रदेश और बिहार में मामूली इजाफा हुआ है।
महानगरों में आज इतनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत
महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये/लीटर और डीजल 87.62 रुपये/लीटर में बिक रहा है। दूसरी तरफ कोलकाता में आज एक लीटर पेट्रोल 103.94 रुपये में और डीजल 90.76 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल के लिए 104.21 रुपये और डीजल के लिए 92.15 रुपये/लीटर चुकाने हाेंगे, जबकि चेन्नई में आज भी पेट्रोल 100.75 रुपये/लीटर और डीजल 92.34 रुपये/लीटर में बेचा जा रहा है।