Page Loader
पेट्रोल-डीजल की कीमतें: 25 जनवरी के लिए जारी हुए ताजा दाम, कितना हुआ बदलाव? 
देश में राष्ट्रीय स्तर पर आज पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है (तस्वीर: फ्रीपिक)

पेट्रोल-डीजल की कीमतें: 25 जनवरी के लिए जारी हुए ताजा दाम, कितना हुआ बदलाव? 

Jan 25, 2024
09:22 am

क्या है खबर?

अन्तरराष्ट्रीय बाजार में आज (25 जनवरी) कच्‍चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि, इसका असर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नहीं पड़ा है। राष्ट्रीय स्तर पर भाव पहले के समान टिके हुए हैं, जबकि कुछ राज्यों में मामूली अंतर नजर आ रहा है। दूसरी तरफ, ब्रेंट क्रूड के दाम 80.04 डॉलर (6,654 रुपये) प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं। बता दें, पेट्रोलियम कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे तेल के नई कीमतें जारी करती हैं।

बदलाव 

कहां हुआ कीमत में उतार-चढ़ाव?

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज हुआ बदलाव देखें तो नोएडा में पेट्रोल 35 पैसे गिरकर 96.65 रुपये/लीटर में बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम 32 पैसे सस्‍ता होकर 89.82 रुपये/लीटर हो गए हैं। दूसरी तरफ, राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में 3 पैसे बढ़ने के बाद पेट्रोल 108.48 रुपये/लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 93.72 रुपये/लीटर में बिक रहा है। बता दें, राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वसूला जाने वाला VAT अलग-अलग होने के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है।

महानगरों में कीमत 

महानगरों में आज कितनी है कीमत?

देश के प्रमुख 4 महानगरों में आज भी फ्यूल के दाम पहले के समान बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये/लीटर में बिक रहा है। साथ ही मुंबई में एक लीटर पेट्रोल को 106.31 रुपये और डीजल को 94.27 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी प्रकार, चेन्नई पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये और डीजल के 94.24 रुपये/लीटर है, जबकि कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की 92.76 रुपये है।