देशभर में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें कितनी हैं? जानिए मुख्य शहरों के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारत में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत का दौर जारी है। विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल अलग-अलग स्तर पर सस्ता या महंगा हुआ है। देशभर में सबसे अधिक छूट छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में मिल रही है। झारखंड और हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हल्की तेजी दिख रही है। बता दें, भारत में रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन की नई कीमत जारी की जाती है।
छत्तीसगढ़ और हिमाचल में सबसे अधिक राहत
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 50 पैसे/लीटर और डीजल 49 पैसे/लीटर सस्ता हुआ है, जबकि हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल के दाम में 86 पैसे/लीटर और डीजल में 77 पैसे/लीटर की कटौती हुई है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में पेट्रोल व डीजल की कीमत में करीब 30 पैसे/लीटर की गिरावट दर्ज हुई है। झारखंड में पेट्रोल 24 पैसे/लीटर और डीजल 25 पैसे/लीटर महंगा हो गया है, वहीं हरियाणा में पेट्रोल के दाम में 3 पैसे/लीटर की वृद्धि हुई है।
देश के बढ़े शहरों में आज की कीमत
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की आज की कीमत की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल के भाव 96.72 रुपये/लीटर और डीजल के 90.08 रुपये/लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये/लीटर और डीजल 94.27 रुपये/लीटर कीमत पर बिक रहा है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल का भाव 106.03 रुपये/लीटर और डीजल का 92.76 रुपये/लीटर है। साथ ही चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.74 रुपये/लीटर और डीजल के 94.33 रुपये/लीटर है।