पेट्रोल-डीजल की कीमतें: 23 जून के लिए ताजा भाव जारी, क्या आपके शहर में बदले?
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (23 जून) के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी की गई हैं। इस अपडेट के हिसाब से राष्ट्रीय स्तर पर दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ राज्यों में टैक्स के आधार मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड के रेट 85.24 डॉलर (7,122 रुपये)/बैरल और WTI क्रूड 80.73 डॉलर (6,746 रुपये) पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें, रोजाना सुबह पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी किए जाते हैं।
गोवा में कल बढ़ाए गए थे ईंधन के भाव
प्रदेश स्तर पर बदलाव देखें तो गोवा में आज पेट्रोल पर 74 पैसे और डीजल पर 71 पैसे कम हुए हैं, जबकि 22 जून को यहां पेट्रोल-डीजल पर क्रमश: 1.9 रुपये और 1.08 रुपये बढ़ाए गए थे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में दाम कम हुए हैं। दूसरी तरफ मिजोरम में पेट्रोल-डीजल पर क्रमश: 69 पैसे और 64 पैसे बढ़े हैं। साथ ही बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में ईंधन महंगा हुआ है।
महानगरों में कितने बदले दाम?
महानगरों में आज ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के भाव 94.72 रुपये और डीजल के 87.62 रुपये प्रति लीटर है। इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की 92.15 रुपये/लीटर है। साथ ही कोलकाता में पेट्रोल के रेट 103.94 रुपये/लीटर और डीजल के 90.76 रुपये/लीटर है। इनके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये/लीटर में खरीदा जा सकता है।