पेपरफ्राई के CEO अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से निधन
ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंबरीश मूर्ति का निधन हो गया है। पेपरफ्राई के दूसरे सह-संस्थापक आशीष शाह ने ट्वीट करते हुए बताया कि अंबरीश लद्दाख में थे, जहां दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ। बता दें, अंबरीश ने 2012 में आशीष शाह के साथ मुंबई में ओमनीचैनल फर्नीचर और होम डेकोर कंपनी की स्थापना की थी। पेपरफ्राई से पहले वह ईबे में मैनेजर थे।
IIM-कलकत्ता से अंबरीश ने की थी पढ़ाई
अंबरीश ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने IIM-कलकत्ता से MBA किया था। व्यापार जगत में उन्होंने जून, 1996 में कदम रखा था। उस समय वह सेल्स और मार्केटिंग पेशेवर के रूप में कैडबरी में काम करते थे। कैडबरी और ईबे के अतिरिक्त उन्होंने ICICI प्रूडेंशियल में मार्केटिंग और अन्य विभागों में अपना योगदान दिया था।