
पेयू ने अनिर्बान मुखर्जी को बनाया वैश्विक CEO, पहले इस पद पर थे कार्यरत
क्या है खबर?
नीदरलैंड स्थित निवेश फर्म प्रोसस के स्वामित्व वाली कंपनी पेयू इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अनिर्बान मुखर्जी को आज (3 अक्टूबर) कंपनी के वैश्विक CEO के पद पर पदोन्नत किया गया है।
कंपनी ने इस मामले पर कहा है कि अनिर्बान प्रोसस के नेतृत्व टीम में शामिल होंगे और पेयू के वैश्विक व्यवसाय संचालन की जिम्मेदारी निभाएंगे।
बता दें कि अनिर्बान से पहले लॉरेंट ले मोल पेयू के वैश्विक CEO थे।
हिस्सेदारी
कारोबार का कुछ हिस्सा बेचेगी कंपनी
पेयू अपने कारोबार का एक हिस्सा इजरायली कंपनी रैपिड को 61 करोड़ डॉलर (लगभग 5,075 करोड़ रुपये) में बेच रही है।
कंपनी ने कहा है कि वह अपना वैश्विक भुगतान संगठन (GPO) बेच रही है, जो लैटिन अमेरिका, मध्य और पूर्वी यूरोप तथा 30 से अधिक अफ्रीकी देशों में व्यापारियों को भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।
बता दें कि कंपनी भारत और एशिया के अन्य देशों में अपना कारोबार बढ़ाना चाह रही है।
करियर
अनिर्बान की शिक्षा और करियर
अनिर्बान अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद IIT-खड़गपुर से ग्रेजुएशन किया और MBA की डिग्री हासिल करने के लिए IIM-अहमदाबाद में दाखिला लिया।
पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रबंधन सलाहकार के तौर पर एक्सचेंजर में की। करीब 2 साल नौकरी करने के बाद वह कैपिटल वन कंपनी में शामिल हुए।
इसके बाद उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशन लिमिटेड में भी काम किया। पेयू में वह फरवरी, 2019 में शामिल हुए थे।