
पेटीएम को NSE और BSE से मिला नोटिस, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को आय घोषणा को लेकर होने वाली बैठक के शेड्यूल का खुलासा करने में देरी को लेकर चेतावनी दी है।
28 मार्च को प्राप्त यह नोटिस वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 22 मई को आयोजित होने वाली आय कॉल से संबंधित हैं।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने देरी स्वीकार करते हुए ऐसी चूक से बचने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।
हिस्सेदारी
पेटीएम बेचेगी इस कंपनी की हिस्सेदारी
इस नोटिस के अलावा पेटीएम ने नियामक फाइलिंग में जुगनू की मूल कंपनी सोकोमो टेक्नोलॉजीज में अपनी 12.75 फीसदी हिस्सेदारी 3 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है।
कंपनी के बोर्ड द्वारा स्वीकृत इस लेनदेन के 31 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। जुगनू 23.52 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर पेटीएम की हिस्सेदारी फिर से खरीद रहा है।
सह-संस्थापक समर सिंगला के अनुसार, कंपनी उसी मूल्यांकन पर अन्य निवेशकों को भी हिस्सेदारी बेचने की पेशकश कर रही है।
नोटिस
पहले ED से मिल चुका है नोटिस
इससे पहले वन97 कम्युनिकेशंस को प्रवर्तन निदेशालय (ED) से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के कुछ नियमों के उल्लंघन को लेकर नोटिस मिल चुका है।
28 फरवरी को दिए नोटिस में वन97 कम्युनिकेशंस और उसकी 2 सहायक कंपनियों- लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड (LIPL) और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (NIPL) से जुड़े कुछ निवेश लेनदेन को लेकर भेजा गया है।
बाद में पेटीएम ने स्पष्ट किया कि यह मामला तब का है, जब ये दोनों उसकी सहायक कंपनियां नहीं थीं।