Page Loader
पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने का आज अंतिम मौका, जानिए तरीका
आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने पर पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा

पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने का आज अंतिम मौका, जानिए तरीका

Jun 30, 2023
01:19 pm

क्या है खबर?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की आज (30 जून) अंतिम तिथि है। जिन लोगों ने अभी तक ऐसा नहीं किया है, उनके पास यह अंतिम मौका है। ये लोग 1,000 रुपये देकर अपने कार्ड लिंक कर सकते हैं। पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इससे रिटर्न दाखिल करने और कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य करने में परेशानी उठानी पड़ सकती है।

ऐसे करें 

ऐसे कर सकते हैं पैन-आधार लिंक 

पैन कार्ड को आधार को आयकर विभाग की वेबसाइट और पैन के लिए अधिकृत सेवा प्रदाताओं के माध्यम से भी लिंक कर सकते हैं। ऑनलाइन लिंक करने के लिए सबसे पहले विभाग की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर लॉगइन करें। डैशबोर्ड से प्रोफाइल पर जाएं और आधार को पैन से लिंक करें पर क्लिक करें। इसके बाद अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को दर्ज कर प्रक्रिया को पूरा करें।