ओयो ने IPO लॉन्च करने की तैयारी की तेज, उधार चुकाने में मिलेगी राहत
क्या है खबर?
ओयो होटल्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल अपनी कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की योजना को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।
ऋण चुकाने की समय-सीमा नजदीक आने के कारण उन पर 38.3 करोड़ डॉलर (लगभग 3,350 करोड़ रुपये) चुकाने का दबाव है।
अगर ओयो इस साल IPO लॉन्च कर देती है, तो उधारदाताओं से उन्हें 2027 तक भुगतान टालने की अनुमति मिल सकती है। व्यवसाय बढ़ाने के लिए यह उधार उन्होंने 2019 ममे लिया था।
चुनौतियां
ओयो की स्थिति और चुनौतियां
ओयो को शेयर बाजार में लाने की योजना पहले भी बनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे टाल दिया गया।
कंपनी की कीमत 5 अरब डॉलर (लगभग 440 अरब रुपये) आंकी जा रही है, जिसमें सॉफ्टबैंक की 40 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है और अग्रवाल की 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
महामारी के बाद ओयो का बिजनेस धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, और 2024 में कंपनी ने मुनाफा कमाया।
योजनाएं
ओयो का भविष्य और योजनाएं
अग्रवाल ने 2013 में ओयो की शुरुआत की थी, जो सस्ते होटलों की सुविधा देती है।
सॉफ्टबैंक के समर्थन से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय विस्तार किया, लेकिन कुछ फैसलों से कंपनी को नुकसान हुआ। अब ओयो धीरे-धीरे स्थिर हो रही है और मजबूत मुनाफे की उम्मीद कर रही है।
कंपनी ने बैंकरों से चर्चा शुरू कर दी है और अगर सब कुछ सही रहा, तो अक्टूबर तक IPO लॉन्च किया जा सकता है।