Page Loader
OpenAI जर्मनी में खोलेगी नया कार्यालय, जानिए क्या है उद्देश्य 
OpenAI जर्मनी में कार्यालय खोलने की योजना बना रही है

OpenAI जर्मनी में खोलेगी नया कार्यालय, जानिए क्या है उद्देश्य 

Feb 08, 2025
09:41 am

क्या है खबर?

दिग्गज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) OpenAI जर्मनी में अपने कारोबार का विस्तार करने जा रही है। इसके तहत ChatGPT निर्माता आने वाले महीनों में म्यूनिख में एक कार्यालय खोलने की योजना बना रही है। यह कदम पूरे यूरोप में विस्तार करने के कंपनी के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें जर्मनी वैश्विक AI क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। म्यूनिख ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल जैसी दिग्गज टेक कंपनियों का एक प्रमुख तकनीकी केंद्र है, जिसमें OpenAI कदम रख रही है।

बयान 

कार्यालय में विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति 

कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने एक बयान में कहा, "जर्मनी अपनी तकनीकी विशेषज्ञता, अकादमिक उत्कृष्टता और औद्योगिक नवाचार के लिए प्रसिद्ध है।" उन्होंने आगे कहा, "जर्मनी में अपना पहला कार्यालय खोलने का मतलब है कि हम और अधिक लोगों, व्यवसायों और संस्थानों को AI की संभावनाओं से लाभान्वित करने में मदद कर सकते हैं।" OpenAI के एक प्रवक्ता ने टेकक्रंच को बताया कि कार्यालय शुरू करने के लिए बाजार, वैश्विक मामलों और संचार भूमिकाओं के लिए नियुक्तियां होंगी।

तैयारी 

2023 से कंपनी कर रही तैयारी 

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कंपनी 2023 से जर्मनी के अधिकारियों के साथ एक सेटेलाइट कार्यालय खोलने पर चर्चा कर रहा है। स्टार्टअप के अनुसार, यूरोप में जर्मनी में OpenAI की तकनीक पर काम करने वाले यूजर्स, भुगतान करने वाले ग्राहकों और API डेवलपर्स की सबसे बड़ी संख्या है। कार्यालय से AI में नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय विश्वविद्यालयों के साथ घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने की भी उम्मीद है।