OpenAI जुटाना चाहती है 12,500 अरब रुपये के मूल्यांकन पर नया निवेश, कर रही बातचीत
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली दिग्गज कंपनी OpenAI निवेश जुटाने के लिए एक बार फिर निवेशकों से बातचीत कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI निवेशकों से 150 अरब डॉलर (लगभग 12,596 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर 6.5 अरब डॉलर (लगभग 545 अरब रुपये) जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। यह निवेश हासिल करने के बाद ChatGPT बनाने वाली OpenAI दुनिया के सबसे मूल्यवान स्टार्टअप में से एक बन जाएगी।
लोन हासिल करने पर भी बात कर रही कंपनी
रिपोर्ट के अनुसार, निवेश हासिल करने के साथ-साथ OpenAI रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा के रूप में बैंकों से 5 अरब डॉलर (लगभग 419 अरब रुपये) का लोन जुटाने के लिए भी बातचीत कर रही है। कंपनी अगर 6.5 अरब डॉलर का निवेश हासिल कर लेती है तो यह इसके इस साल की शुरुआत में 86 अरब डॉलर (लगभग 7,222 अरब रुपये) के मूल्यांकन में 74 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढत दर्ज करेगी।
कौन-कौन कर सकता है निवेश?
ब्लूमबर्ग ने बताया है कि फंडिंग राउंड का नेतृत्व थ्राइव कैपिटल द्वारा किया जाएगा। नए दौर के निवेश में OpenAI की सबसे बडी निवेशक, माइक्रोसॉफ्ट भी भाग लेने के लिए तैयार है। इसके साथ ही ऐपल और एनवीडिया भी निवेश के बारे में बातचीत कर रही हैं। अभी थ्राइव और OpenAI की ओर से इस संभावित निवेश के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आने वाले दिनों में इससे जुड़ा अपडेट मिल सकता है।