OpenAI के बोर्ड ने ठुकराया एलन मस्क का कंपनी खरीदने का प्रस्ताव, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
टेस्ला के मालिक एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप OpenAI को खरीदने की मंशा पूरी होती नहीं दिख रही है।
AI कंपनी के निदेशक मंडल ने मस्क के 97.4 अरब डॉलर (करीब 8.4 लाख करोड़ रुपये) के अधिग्रहण प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
कंपनी ने ने कहा, "OpenAI बिक्री के लिए नहीं है। भविष्य में भी इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जाएगा।"
बता दें कि पहले मस्क OpenAI के सह-संस्थापक रह चुके हैं।
बयान
मस्क के प्रस्ताव पर बोर्ड ने क्या कहा?
कंपनी के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने कहा, "बोर्ड ने मस्क की प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के नवीनतम प्रयास को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारा कोई भी पुनर्गठन कंपनी के गैर-लाभकारी संगठन और मिशन को मजबूत करेगा ताकि, आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) का लाभ पूरी मानवता को मिल सके।"
एलन मस्क OpenAI को लाभकारी बनाने के पक्ष में नहीं हैं। उनका मानना है कि कंपनी को पूंजी जुटाने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए।
जवाब
मस्क के आरोपों का दिया जवाब
मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ ने कहा कि OpenAI अपने लाभकारी उद्यम का निजी स्वामित्व बेचने की योजना बना रहा है, जिससे कुछ बोर्ड सदस्य व्यक्तिगत लाभ उठा सकते हैं।
OpenAI बोर्ड ने मस्क के वकीलों को पत्र भेजते हुए कहा, "2 दिन पहले आपने प्रस्ताव में नई शर्तें जोड़कर अदालत में एक याचिका दायर की थी।"
बोर्ड ने आगे कहा, "इससे स्पष्ट हो गया कि आपकी तथाकथित 'बोली' वास्तव में कोई वास्तविक बोली नहीं है।"
आमने-सामने
आमने-सामने हुए मस्क-ऑल्टमैन
पिछले दिनों एलन मस्क ने OpenAI को खरीदने की इच्छा जताई है। इसके बाद से मस्क और AI कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया।
ऑल्टमैन ने मस्क के प्रस्ताव को 'नो थैंक यू' कहकर ठुकरा दिया। जवाब में मस्क ने उन्हें 'धोखेबाज' करार दे दिया।
मस्क के वकीलों ने अदालत में दस्तावेज दाखिल कर कहा कि अगर, OpenAI अपनी लाभकारी शाखा बनाने की योजना छोड़ देता है तो उनकी बोली वापस ले ली जाएगी।