Page Loader
OpenAI ने हासिल किया 554 अरब रुपये का निवेश, इतना हुआ कंपनी का मूल्यांकन
OpenAI ने हासिल किया 554 अरब रुपये का निवेश (तस्वीर: अनस्प्लैश)

OpenAI ने हासिल किया 554 अरब रुपये का निवेश, इतना हुआ कंपनी का मूल्यांकन

Oct 03, 2024
10:41 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने एक नए दौर का निवेश हासिल किया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) के अनुसार, OpenAI ने 6.6 अरब डॉलर (लगभग 554 अरब रुपये) की नई फंडिंग जुटाई, जिससे इसका मूल्यांकन लगभग दोगुना होकर 157 अरब डॉलर (लगभग 13,000 अरब रुपये) हो गया है। यह निवेश इतिहास की सबसे बड़ी वेंचर कैपिटल सौदा बन गई, जो OpenAI की तेजी से बढ़ती महत्वाकांक्षाओं को दर्शाती है।

निवेश

इन्होंने ने लिया निवेश में हिस्सा

OpenAI की नई फंडिंग में 1.25 अरब रुपये (लगभग 105 अरब रुपये) का नेतृत्व जोशुआ कुशनर की वेंचर फर्म थ्राइव कैपिटल ने किया, जिसमें सॉफ्टबैंक, एनवीडिया, फिडेलिटी मैनेजमेंट और माइक्रोसॉफ्ट शामिल थे। ऐपल ने इस निवेश में हिस्सा नहीं लिया है। अगर OpenAI लाभकारी बनने में विफल रहता है, तो निवेशक अपनी फंडिंग वापस ले सकते हैं। ऑक्सीओस के अनुसार, यह नया निवेश OpenAI के भविष्य की दिशा को प्रभावित कर सकता है।

यूजर्स

यूजर्स भी तेजी से बढ़ रहे

ChatGPT के यूजर्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अब यह 25 करोड़ साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स तक पहुंच गया है, जो अगस्त में 20 करोड़ थे और इसके 1.1 करोड़ भुगतान करने वाले ग्राहक हैं। अधिक उपयोग दर को देखते हुए, OpenAI के अधिकारी ChatGPT की सदस्यता मूल्य वर्ष के अंत तक 22 डॉलर (लगभग 1,846 रुपये) प्रतिमाह और अगले 5 वर्षों में 44 डॉलर (लगभग 3,692 रुपये) प्रतिमाह तक बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।