OpenAI ने एशिया में दी दस्तक, जापान की राजधानी टोक्यो में खोला ऑफिस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी OpenAI ने अमेरिका से बाहर पहली बार एशिया में दस्तक दे दी है। कंपनी ने जापान की राजधानी टोक्यो में अपना ऑफिस खोला है। जापान में कंपनी का संचालन चलाने का जिम्मा टाडाओ नागासाकी को दिया गया है। वो कंपनी के वाणिज्यिक और बाजार से संपर्क के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे। साथ ही उन्हें यहां टीम बनाने की जिम्मेदारी भी दी गई है।
जापानी कंपनियों को मिल रही GPT-4 की एक्सेस
कंपनी ने बताया कि OpenAI जापानी कंपनियों को GPT-4 मॉडल की बाकियों से पहले पहुंच दे रही है। इसमें जापानी भाषा में अनुवाद और सारांश करने की बेहतर क्षमता है। यह अपने पहले के मॉडल से किफायती और 3 गुना तेज है। बयान में आगे कहा कि टोक्यो में खुला ऑफिस OpenAI को डेकिन, रेकुटेन और टोयोटा कनेक्टेड जैसी कंपनियों के और पास लाएगा, जो पहले से ही ChatGPT एंटरप्राइज का इस्तेमाल कर रही हैं।
स्थानीय सरकारें भी कर रहीं ChatGPT का उपयोग
कंपनियों के अलावा जापान की स्थानीय सरकारें भी लोगों तक सेवाएं पहुंचाने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर रही हैं। यहां के योकोसुका शहर में लगभग सभी सरकारी कर्मचारी ChatGPT का उपयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसकी वजह से उनकी उत्पादकता भी बढ़ी है। बता दें कि कंपनी अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में भी एक नया ऑफिस खोलने पर विचार कर रही है। बीते कुछ समय में कंपनी में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी हो गई है।