OpenAI की मुख्य तकनीकी अधिकारी मीरा मुराती ने छोड़ी कंपनी
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI की मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) मीरा मुराती कंपनी छोड़ रही हैं। इस बात की जानकारी मुराती ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दी है। मुराती का यह निर्णय OpenAI के वार्षिक डेवलपर सम्मेलन 'डेवडे' से ठीक एक हफ्ते पहले आया है, जहां कंपनी आमतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डेवलपर टूल के लिए अपडेट की घोषणा करती है। वह पिछले 6 साल से OpenAI में काम कर रही थीं।
मुराती ने पोस्ट में क्या कहा?
मुराती ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'मैं इसलिए कंपनी छोड़ रही हूं, क्योंकि मैं अपने खुद के शोध के लिए समय और स्थान बनाना चाहती हूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'फिलहाल, मेरा प्राथमिक ध्यान एक सहज परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करने पर है, जो हमने बनाया है, उसे बनाए रखना है।' अपने 6 साल के कार्यकाल में मुराती कंपनी के लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT, साथ ही इसके टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर, DALL-E के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार थीं।
मुराती के फैसले पर क्या बोले सैम ऑल्टमैन?
मुराती के पोस्ट के जवाब में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'OpenAI, हमारे मिशन और हम सभी के लिए मीरा का कितना महत्व है, यह बताना मुश्किल है।' उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'मुझे उनके प्रति बहुत आभार महसूस होता है, क्योंकि उन्होंने हमें जो कुछ भी बनाने और हासिल करने में मदद की है, उसके लिए मैं उनके प्रति बहुत आभारी हूं।'
यहां देखें पोस्ट
OpenAI की अंतरिम CEO भी रह चुकी हैं मुराती
नवंबर, 2023 में जब OpenAI बोर्ड ने ऑल्टमैन को कंपनी के CEO पद से हटाने का निर्णय लिया था, तब मुराती को कंपनी के अंतरिम CEO के रूप में नियुक्त किया गया था। OpenAI में 2018 में शामिल होने से पहले उन्होंने 2012 से 2013 जोडियक एयरोस्पेस में और कुछ समय टेस्ला में भी काम किया है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2011 में इंटर्न के तौर पर गोल्डमैन सैक्स में की थी।