वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट का डिजाइन हुआ लीक, जानें इसकी कीमत और फीचर
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस का एक नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट इन दिनों लॉन्चिंग को चेकर चर्चा में बना हुआ है। इस स्मार्टफोन को लेकर लीक रिपोर्ट्स सामने आ गए हैं, जिसमें इसके कथित रेंडर की जानकारी मिली है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह रियलमी स्मार्टफोन्स की तरह दिखता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए ऊपरी बाएं कोने पर एक छेद और पंच कटआउट है। आइए जानते हैं कि यह स्मार्टफोन कब लॉन्च हो सकता है।
फोन में होगी 6.95 इंच के साथ फ्लूइड डिस्पले
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर डिस्पले की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट में 6.95 इंच के साथ फ्लूइड स्क्रीन हो सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है, जिसे 6GB या 8GB RAM के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा भी हो सकती है।
स्मार्टफोन में होगा 64 मेगापिक्सल का कैमरा
ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप होगा, जो नॉर्ड 2T के विपरित होगा। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, जो ओमनीविजन फीचर से लैस होगा। इसके साथ ही दो मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस भी हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है, जो सोनी IMX471 सेंसर से लैस होगा।
ऐसा होगा वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट का डिजाइन
इस स्मार्टफोन के दाईं ओर फिंगप्रिंट सेंसर होगा। वहीं फोन के बाईं ओर वॉल्यूम को नियंत्रण करने के लिए अप-डाउन बटन और एक हाइब्रिड सिम स्लॉट शामिल होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एसडी कार्ड के लिए कोई भी स्लॉट नहीं दिया गया है। चार्जिंग की बात करें तो इस स्मार्टफोन के लिए टाइप सी पोर्ट होगा। इसके साथ ही ग्रिल स्पीकर और 3.5 मिमी हेडफोन का जैक होगा। 33W फास्ट चार्जिंग के साथ इस डिवाइस को 5,000mAh की बैटरी द्वारा पेश किया जाएगा।
क्या होगी वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट की कीमत?
जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत नॉर्ड CE 2 से एक कदम पीछे ही होगी, क्योंकि यह इसका लाइट वर्जन है। वनप्लस नॉर्ड CE 2 को भारत में 23,999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं नार्ड CE 2 लाइट की कीमत अभी तक तय नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम की हो सकती है।