Page Loader
OLX ग्रुप ने वैश्विक स्तर पर की 800 कर्मचारियों की छंटनी, जानिए वजह 
कंपनी ने अपनी सभी विभागों से कर्मचारियों को बाहर निकाला है

OLX ग्रुप ने वैश्विक स्तर पर की 800 कर्मचारियों की छंटनी, जानिए वजह 

Jun 21, 2023
02:14 pm

क्या है खबर?

वैश्विक मंदी की आशंका के बीच ऑनलाइन मार्केटप्लेस OLX ग्रुप और प्रोसस (वैश्विक निवेश समूह) की क्लासिफाइड बिजनेस शाखा ने सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस छंटनी के तहत मंगलवार को वैश्विक स्तर पर अपने 800 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस छंटनी में कंपनी ने अपनी सभी विभागों से कई कर्मचारियों को बाहर निकाला है। हालांकि, फिलहाल विभागों से जुड़े आंकड़ों का खुलासा नहीं किया गया है।

कारोबार

ऑटो कारोबार से बाहर निकलना चाहती है कंपनी

कंपनी ऑटो कारोबार से बाहर निकलना चाहती है और इसके लिए वह लंबे समय से खरीदारों या निवेशकों की खोज कर रही थी। माना जा रहा कंपनी को अपने मन मुताबिक निवेशक मिल गए हैं और अब कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही है। बता दें, नीदरलैंड स्थित यह कंपनी भारत समेत दुनियाभर के 30 देशों में कारोबार करती है और वतर्मान में इसमें 11,000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं।