Page Loader
भाविश अग्रवाल AI स्टार्टअप कृत्रिम में करेंगे 2,000 करोड़ रुपये का निवेश
भाविश अग्रवाल कृत्रिम में करेंगे 2,000 करोड़ रुपये का निवेश

भाविश अग्रवाल AI स्टार्टअप कृत्रिम में करेंगे 2,000 करोड़ रुपये का निवेश

Feb 04, 2025
04:18 pm

क्या है खबर?

ओला संस्थापक भाविश अग्रवाल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप कृत्रिम में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, उन्होंने अगले साल तक 10,000 करोड़ रुपये निवेश करने का वादा भी किया है। यह निवेश भारत के AI क्षेत्र में विकास को तेजी से बढ़ाएगा और भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूत करेगा। कृत्रिम की यह पहल भारतीय AI को दुनिया के प्रमुख खिलाड़ियों के समान बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

लॉन्च

कृत्रिम AI लैब हुआ लॉन्च

अग्रवाल ने कृत्रिम AI लैब और भारतीय भाषाओं और संस्कृति के अनुसार नए AI मॉडल भी पेश किए हैं, जो भारत के लिए अनुकूल हैं। इनमें कृत्रिम 2, चित्रार्थ 1 (इमेज समझने वाला मॉडल), ध्वनि 1 (स्पीच ट्रांसलेशन) और व्यख्यार्थ 1 (सर्च) शामिल हैं। इसके अलावा, कृत्रिम ने भारतबेंच नाम का एक नया बेंचमार्क सिस्टम भी लॉन्च किया है, जिससे भारतीय AI मॉडल का सही मूल्यांकन किया जा सकेगा और यह AI के विकास को बढ़ावा देगा।

 इंफ्रास्ट्रक्चर 

भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा विस्तार 

कृत्रिम और एनवीडिया की साझेदारी से भारत में सुपरकंप्यूटर स्थापित होंगे, जो AI अनुसंधान और डाटा प्रोसेसिंग में मदद करेंगे। GB200 सुपरकंप्यूटर मार्च, 2025 तक काम करना शुरू करेगा और यह भारत का सबसे बड़ा सुपरकंप्यूटर बनेगा। इससे AI मॉडल प्रशिक्षण और डाटा प्रोसेसिंग में गति आएगी। इस कदम से भारत का AI बुनियादी ढांचा सशक्त होगा, जिससे भारतीय AI कंपनियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें अग्रवाल का पोस्ट