LOADING...
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 5 प्रतिशत की उछाल, क्या है तेजी की वजह? 
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 5 प्रतिशत की उछाल

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 5 प्रतिशत की उछाल, क्या है तेजी की वजह? 

Dec 26, 2025
11:02 am

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में आज (26 दिसंबर) हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 26 दिसंबर को 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए और लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ 37.25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। इस तेजी के पीछे सरकार से जुड़ी एक अहम मंजूरी मानी जा रही है, जिसने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया और बाजार में ओला इलेक्ट्रिक को लेकर सकारात्मक माहौल बनाया।

वजह

PLI-ऑटो स्कीम से मिला बड़ा प्रोत्साहन 

सरकार ने वित्त वर्ष 2025 से जुड़े दावों के लिए PLI-ऑटो स्कीम के तहत 366.78 करोड़ रुपये के इंसेंटिव भुगतान को मंजूरी दी है, जिससे कंपनी को सहारा मिला है। 25 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने साफ किया कि यह प्रोत्साहन तय बिक्री मूल्य से जुड़ा है और नियमानुसार दिया गया है। इस मंजूरी को कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और EV सेक्टर में मजबूत मौजूदगी के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे ग्रोथ को बल मिला है।

भरोसा 

सरकारी मंजूरी से बढ़ा निवेशकों का भरोसा 

कंपनी को यह इंसेंटिव भारी उद्योग मंत्रालय से IFCI लिमिटेड के जरिए मंजूर हुआ है, जो इस स्कीम के लिए तय वित्तीय संस्था है और भुगतान प्रक्रिया संभालती है। ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि यह उपलब्धि भारत के एडवांस्ड ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम में उसकी भूमिका को और मजबूत करती है। इसके साथ ही, यह लोकलाइजेशन, स्केल और टेक्नोलॉजी पर आधारित वर्टिकली इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग मॉडल को भी सपोर्ट करती है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

Advertisement

पिछला प्रदर्शन

शेयर का पिछला प्रदर्शन और आगे की तस्वीर 

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पिछले 5 दिनों में करीब 10 प्रतिशत चढ़े हैं, हालांकि बीते एक महीने में इनमें 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही है, जिससे उतार-चढ़ाव साफ दिखता है। पिछले 6 महीनों में स्टॉक करीब 15 प्रतिशत और 1 साल में लगभग 61 प्रतिशत टूट चुका है। अगस्त में कंपनी को PLI स्कीम के तहत कम्प्लायंस सर्टिफिकेशन भी मिला था, जिसमें उसकी जेन 3 स्कूटर लाइन शामिल है और भविष्य की योजनाओं को मजबूती मिली है।

Advertisement