
ओला इलेक्ट्रिक ने इस कंपनी को किया बकाया भुगतान, शेयर में आई तेजी
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्विस प्रदाता रोसमेर्टा ग्रुप के साथ अपने बकाया भुगतान के मामले को सुलझा लिया है। इसके चलते उसके खिलाफ दायर दिवालियापन याचिकाओं को वापस ले लिया गया है।
कंपनी ने मंगलवार (25 मार्च) को एक नियामक फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।
इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला है। शेयर बाजार खुलने के साथ ही उसके शेयर में 4 प्रतिशत से अधिक बढ़त देखी गई।
भुगतान
ओला ने कितना किया भुगतान?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने नियामक फाइलिंग में बताया कि उसने रोसमेर्टा ग्रुप को 26.75 करोड़ रुपये का भुगतान कर सभी बकाया राशि का सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटारा कर दिया है।
इसके बाद ग्रुप बेंगलुरु में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से दिवालियापन याचिका वापस लेने के लिए आवेदन किया है।
ओला ने मजबूत व्यावसायिक संबंध बनाए रखने और किसी भी वाणिज्यिक मुद्दे का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
मामला
यह था दोनों कंपनियों में विवाद
इससे पहले रोसमेर्टा ग्रुप ने ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ NCLT में दिवालिया याचिका दायर की थी, जिसमें बकाया राशि का हवाला दिया गया था।
रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज ने 22 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक बकाया होने का दावा किया, जबकि रोसमेर्टा सेफ्टी सिस्टम्स ने लगभग 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान मांगा था।
कंपनी को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) की जांच का सामना करना पड़ है। एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत टूटा है।