Page Loader
एनवीडिया बनी दुनिया की चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी, अल्फाबेट को छोड़ा पीछे
एनवीडिया दुनिया की चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एनवीडिया बनी दुनिया की चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी, अल्फाबेट को छोड़ा पीछे

Feb 15, 2024
12:42 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी टेक कंपनी एनवीडिया ने बुधवार (14 फरवरी) को बाजार पूंजीकरण के मामले में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को पीछे छोड़ दिया है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को एनवीडिया ने बाजार पूंजीकरण के मामले में अमेजन को भी पछाड़ दिया था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चिप निर्माता का स्टॉक अब 1,830 अरब डॉलर का है, जो अल्फाबेट के 1,820 अरब डॉलर बाजार पूंजीकरण से थोड़ा अधिक है।

कीमत

दुनिया की चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी एनवीडिया

एनवीडिया वर्तमान में H100 चिप बना रही है, जो आज उपयोग में आने वाले अधिकांश लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) को शक्ति प्रदान करती है, जिसमें OpenAI का ChatGPT और माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और अमेजन के अधिकांश AI प्रोजेक्ट शामिल हैं। एनवीडिया अब माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल और सऊदी अरामको के बाद दुनिया की चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। बेहतर AI चिप्स बनाने के लिए एनवीडिया लगातार निवेश भी कर रही है।

निवेश

AI चिप के लिए एनवीडिया ने किया निवेश 

रॉयटर्स के अनुसार, एनवीडिया ने अन्य कंपनियों को अपने स्वयं के कस्टम AI चिप्स बनाने में मदद करने के लिए समर्पित एक यूनिट में 30 अरब डॉलर (लगभग 2,490 अरब रुपये) का निवेश किया है। कंपनी एक बेहतर AI चिप, H200 जारी करने के करीब है, जिसमें अपने पूर्ववर्ती की तुलना में अधिक मेमोरी क्षमता और बैंडविड्थ है। इंटेल और AMD जैसे प्रतिस्पर्धी भी स्वयं के शक्तिशाली चिप्स पर काम कर रही हैं जो H200 को टक्कर दे सकते हैं।