बच्चों के नाम पर भी म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश, जानिए कैसे
ऐसी कई योजनाएं हैं, जहां सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न मिलता है। इनमें से एक है म्यूचुअल फंड, जहां निवेश करने पर जोखिम कम है। म्यूचुअल फंड में अब बच्चों के नाम पर भी निवेश कर सकते हैं, जिसके जरिए आप उनके भविष्य को अच्छा बना सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने बच्चे की निवेश को लेकर दिलचस्पी भी बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं कि बच्चों के नाम पर म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करते हैं।
क्या है म्यूचुअल फंड?
म्यूचुअल फंड वह होता है, जहां निवेशकों का पैसा एक साथ जमा किया जाता है। जिसके बाद इस पैसे को बाजार में निवेश किया जाता है। आपको बता दें कि एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) द्वारा म्यूचुअल फंड को मैनेज किया जाता है। एक AMC में कई तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम होती है, जिसके द्वारा बॉन्ड, स्टॉक (भारतीय और विदेशी) और सोने जैसी वस्तुओं में निवेश किया जा सकता है।
इस तरह बच्चे कर सकते हैं निवेश
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए बच्चों को अपने माता-पिता की मदद लेनी पड़ेगी। इन पर अधिकार तो बच्चों का रहेगा, लेकिन इसका प्रतिनिधित्व माता-पिता ही करेंगे। जब बच्चा 18 साल का हो जाता है तो इस खाते के स्टेटस को वयस्क के रूप में बदलना पड़ता है। जिसकी जानकारी अधिकारिक फंड हाउस को देनी होती है। जब तक खाता वयस्क नहीं हो जाता, तब तक इस पर लगाने वाले टैक्स का भुगतान माता-पिता करते हैं।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले इन दस्तावेजों को तैयार कर लें:- कोई ऐसा दस्तावेज जो बच्चे और अभिभावक के बीच संबंध स्थापित करता हो। नाबालिग का जन्म प्रमाण पत्र। अभिभावक को नियमों के अनुसार KYC प्रक्रिया को कराना जरूरी होगा। जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा, तब उसके नाम पर KYC प्रक्रिया होगी। अगर अभिभावक बदलना पड़ जाए, तो अदालत के आदेश के साथ पुराने अभिभावक से NOC की जरूरत पड़ती है।
किन म्यूचुलअ फंड की स्कीम में निवेश करना सही?
छोटे बच्चों के लिए कुछ स्कीम जैसे हाइब्रिड, चाइल्ड केयर प्लान या चिल्ड्रन गिफ्ट फंड हैं, जहां आप निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसमें भारी भरकम रकम फंसाने की भी जरूरत नहीं होती। एक्सपर्ट की मानें तो बच्चों के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए, क्योंकि यहां पर जोखिम कम होता है। दरअसल, यह एक लंबे समय के लिए निवेश की प्रक्रिया है।