Page Loader
काम के तनाव के कारण कर्मचारियों को निकाला गया? स्टार्टअप यस मैडम ने दी सफाई
नोएडा के स्टार्टअप यस मैडम ने सफाई दी है

काम के तनाव के कारण कर्मचारियों को निकाला गया? स्टार्टअप यस मैडम ने दी सफाई

Dec 10, 2024
02:17 pm

क्या है खबर?

नोएडा स्थित 'यस मैडम' नामक कंपनी ने कथित तौर पर गलत तरीके से 100 कर्मचारियों की छंटनी की है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि कर्मचारियों से एक सर्वे में पूछा गया था कि क्या वे काम के दौरान तनाव महसूस करते हैं और जिन कर्मचारियों ने हां में जवाब दिया, उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। हालांकि, कंपनी ने अब आरोप का खंडन करते हुए सफाई दी है।

मामला

कैसे प्रकाश में आया यह मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल HR के ई-मेल में लिखा था कि हाल ही में किए गए एक सर्वे में कर्मचारियों ने अपने तनाव के बारे में चिंता जताई। कंपनी ने इन चिंताओं को महत्व दिया और स्वस्थ वर्क कल्चर बनाए रखने के लिए कर्मचारियों से अलग होने का कठिन निर्णय लिया, जिन्होंने गंभीर तनाव महसूस किया। यह मेल वायरल हुआ और एक्स पर इसे विचित्र छंटनी करार देते हुए बहस शुरू हो गई।

सफाई

कंपनी ने क्या दी सफाई?

यस मैडम कंपनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद अपनी सफाई दी है। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों को तनाव के कारण नौकरी से निकालने का आरोप गलत है और स्पष्ट किया कि वह ऐसा अमानवीय कदम नहीं उठाएगी। कंपनी ने बताया कि यह पोस्ट वर्कप्लेस तनाव को उजागर करने का एक सुनियोजित प्रयास था। साथ ही, कंपनी ने आलोचकों का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी टिप्पणियां दर्शाती हैं कि लोग कंपनी की परवाह करते हैं।