निसान फिर कर रही होंडा से निवेश पाने का विचार, रिपोर्ट में किया दावा
क्या है खबर?
होंडा के साथ संयुक्त होल्डिंग कंपनी स्थापित करने बातचीत रद्द होने के बाद जापानी कार निर्माता निसान इस मामले पर पुनर्विचार कर रही है।
एक रिपोर्ट में दावा किया है कि आर्थिक परेशानियों से घिरी निसान हमवतन कंपनी होंडा से निवेश पाने के बारे में फिर से चर्चा कर सकती है।
इसके अलावा यह भी बताया है कि वह होंडा, हॉन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री और मित्सुबिशी को शामिल करते हुए संभावित 4-कंपनी के सहयोग की तलाश कर रही है।
कारण
साझेदारी में यह आ रही बाधा
निक्केई बिजनेस ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि यह अनिश्चित है कि निसान पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी या नहीं।
निसान इसी बात को पुख्ता करना चाहती है और इस आधार पर होंडा के निवेश के संबंध में चर्चा आगे बढ़ने की उम्मीद है।
होंडा के साथ किसी भी सहयोग के लिए एक प्रमुख शर्त कथित तौर पर निसान के अध्यक्ष और CEO मकोतो उचिदा का इस्तीफा है।
निर्णय
अध्यक्ष को लेकर जल्द हो सकता है निर्णय
जानकारी के अनुसार, निसान की नामांकन समिति का बहुमत उचिदा को बरकरार न रखने के पक्ष में है और इस बात पर अंतिम निर्णय मार्च के मध्य में होने वाली बोर्ड बैठक में होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उचिदा ने 2026 तक पद पर बने रहने का इरादा जताया था।
होंडा के साथ विलय वार्ता के कुप्रबंधन के कारण निसान और रेनो के बोर्ड सदस्यों द्वारा पद छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।