
निरमा के संस्थापक करसनभाई पटेल साइकिल से बेचते थे डिटर्जेंट पाउडर, आज इतनी है उनकी संपत्ति
क्या है खबर?
करसनभाई पटेल भारत में सबसे प्रसिद्ध डिटर्जेंट ब्रांडों में से एक निरमा के संस्थापक हैं।
उनका जन्म 1945 में गुजरात के पाटण में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने रसायन विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की।
पढाई पूरी होने पर उन्होंने लैब असिस्टेंट के रूप में अपना करियर शुरू किया और न्यू कॉटन मिल्स, अहमदाबाद में काम किया।
इसके बाद वह गुजरात सरकार के भूविज्ञान और खनन विभाग में शामिल हो गए।
संपत्ति
करसनभाई पटेल की संपत्ति
पटेल ने 1969 में सरकारी नौकरी छोड़ घर पर डिटर्जेंट पाउडर का निर्माण शुरू किया।
शुरुआती दौर में डिटर्जेंट पाउडर के पैकेट को अपने साइकिल पर रख घर-घर जाकर बेचा करते थे।
धीरे-धीरे कारोबार बढ़ने के बाद उन्होंने अपनी दिवंगत बेटी निरुपमा के नाम पर डिटर्जेंट पाउडर का नाम निरमा रखा।
निरमा बाजार में आज यूनिलीवर और प्रॉक्टर एंड गैंबल जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रही है।
फोर्ब्स के अनुसार, पटेल की अनुमानित संपत्ति 230 अरब रुपये है।