LOADING...
नेटफ़्लिक्स ने भारत में शुरू किया अब तक का सबसे सस्ता प्लान, कीमत सिर्फ 199 रुपये

नेटफ़्लिक्स ने भारत में शुरू किया अब तक का सबसे सस्ता प्लान, कीमत सिर्फ 199 रुपये

Jul 24, 2019
07:45 pm

क्या है खबर?

भारत में अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेटफ़्लिक्स ने एक बजट केंद्रित मोबाइल-ओनली प्लान शुरू किया है। इस पैकेज की कीमत 199 रुपये प्रति माह है और इसके अंतर्गत उपयोगकर्ताओं को एक स्क्रीन पर नेटफ़्लिक्स के सभी शो और फिल्मों को देखने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा देश में उपयोगकर्ताओं के लिए अन्य सभी सब्सक्रिप्शन प्लान बिना किसी बदलाव के उपलब्ध हैं।

सुविधाएँ

199 रुपये वाले प्लान में मिलेगी ये सुविधाएँ

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान नेटफ़्लिक्स ने अपने नए मासिक प्लान की घोषणा की। जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं, इस प्लान के अंतर्गत उपयोगकर्ताओं को स्टैंडर्ड डेफ़िनेशन (480p) में स्ट्रीमिंग सेवा पर नेटफ़्लिक्स पर उपलब्ध सभी कंटेंट को देखने की सुविधा मिलेगी। हालाँकि, ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस सुविधा का लाभ केवल एक फोन या टैबलेट पर लिया जा सकता है और कास्टिंग/मिररिंग की अनुमति नहीं मिलती है।

परीक्षण

चुनिंदा उपयोकर्ताओं के साथ मोबाइल-ओनली प्लान का परीक्षण कर रही थी नेटफ़्लिक्स

बता दें कि नेटफ़्लिक्स ने यह घोषणा भारत और मलेशिया के कुछ चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के साथ परीक्षण करने के महीनों बाद की है। हालाँकि, जब परीक्षण किया जा रहा था, उस समय यह प्लान 199 रुपये प्रति माह के बजाय 250 रुपये प्रति माह में था। क़ीमतों में कमी से लगता है कि नेटफ़्लिक्स की भारत में सक्रिय अन्य स्ट्रीमिंग दिग्गजों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की योजना है, जिसमें अमेजान प्राइम वीडियो, ZEE5 और हॉटस्टार शामिल है।

Advertisement

अन्य प्लान

भारत में उपलब्ध अन्य नेटफ़्लिक्स प्लान

इसके अलावा नेटफ़्लिक्स अपने 'बेसिक', 'स्टैंडर्ड' और 'प्रीमियम' सब्सक्रिप्शन प्लान को 500 रुपये, 650 रुपये और 800 रुपये प्रति माह में पहले की तरह ही जारी रखेगी। नेटफ़्लिक्स का बेसिक प्लान सिंगल स्क्रीन के लिए SD कंटेंट तक पहुँच प्रदान करता है, लेकिन यह केवल मोबाइल तक सीमित नहीं है। वहीं, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान क्रमशः दो स्क्रीन पर HD स्ट्रीमिंग और चार स्क्रीन पर HD/UHD स्ट्रीमिंग की पेशकश करता है।

Advertisement

लक्ष्य

भारत के स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या को भुनाने का लक्ष्य

अपने नए मोबाइल-ओनली प्लान के साथ नेटफ़्लिक्स भारत में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या को भुनाने की कोशिश में जुटी हुई है। कार्यक्रम में कंपनी के प्रोडक्ट इनोवेशन के निदेशक अजय अरोड़ा ने दावा किया कि मोबाइल उपयोगकर्ता भारत में कंटेंट की खपत को बढ़ा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय नेटफ़्लिक्स उपयोगकर्ता दुनिया के किसी अन्य हिस्से की तुलना में मोबाइल पर सबसे ज़्यादा कंटेंट देखते हैं।

जानकारी

क्या यह प्लान अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा?

हालाँकि, नेटफ़्लिक्स ने जून के अंत में अपने नए सब्सक्राइबर के लक्ष्य को मिस कर दिया, लेकिन इसके अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका सहित अन्य बाज़ारों में नए मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन को दोहराने की कोई योजना नहीं है।

Advertisement