
नेटफ्लिक्स ने भारत में यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए जियो के साथ की डील
क्या है खबर?
वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने रिलायंस जियो के साथ एक डील की है, जिसके तहत स्ट्रीमिंग सर्विस को जियो के प्रीपेड प्लांस के साथ बंडल किया जाएगा।
जियो प्लांस में अपनी सर्विस बंडल करके नेटफ्लिक्स भारत में यूजर्स की संख्या बढ़ाना चाहती है।
बता दें, यह पहली बार है कि नेटफ्लिक्स ने प्रीपेड प्लान पर स्ट्रीमिंग सेवा की पेशकश करने के लिए भारत में किसी टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ साझेदारी की है।
कीमत
नेटफ्लिक्स-जियो बंडल प्लान की कीमत
इस डील के तहत जियो के 1,099 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कॉल और डाटा के साथ-साथ नेटफ्लिक्स मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
1,499 रुपये वाले जियो के एक अन्य प्लान में डाटा और कॉल के साथ नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 84 दिन निर्धारित की गई है।
बता दें, जियो के कुछ चुनिंदा पोस्टपेड और जियो फाइबर के रिचार्ज प्लान के साथ नेटफ्लिक्स सर्विस की सुविधा पहले से उपलब्ध है।
कंपनी
एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया से और आगे निकल रही जियो
रिलायंस जियो इस समय 45 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।
नेटफ्लिक्स के साथ डील करने के बाद जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) से और भी आगे निकल जाएगी।
बता दें, जियो ने अपने प्रतिस्पर्धियों को पछाड़कर भारत में 19 अरब डॉलर (लगभग 1,578 अरब रुपये) के 5G स्पेक्ट्रम लाइसेंस में से अधिकांश हासिल कर लिये हैं।
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी हैंडसेट रेंज में भी विस्तार करने की योजना बना रही है।