माय होम ग्रुप के संस्थापक रामेश्वर राव गरीबी में बड़े हुए, आज अरबों में है संपत्ति
हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट कंपनी माय होम ग्रुप के संस्थापक जुपल्ली रामेश्वर राव देश के जाने-माने व्यवसायी हैं। राव का जन्म 16 सितंबर, 1955 को तेलंगाना के कुडिक में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने और घर से दूरी पर स्कूल रहने के कारण उन्हें रोजाना कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता था। बाद में होम्योपैथी का अध्ययन करने वह 1974 में हैदराबाद चले गए।
जुपल्ली रामेश्वर राव की संपत्ति
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने हैदराबाद के दिलसुख नगर इलाके में अपना होम्योपैथी क्लिनिक खोला। 1981 में होम्योपैथिक क्लीनिक को बंद करके उन्होंने कुछ बड़ा करने का प्रयास किया और माय होम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की। राव की कंपनी वर्तमान में रियल एस्टेट के साथ-साथ सीमेंट बनाने और बिजली के क्षेत्र में भी काम करती है। रिपोर्ट के अनुसार, राव की अनुमानित संपत्ति 123 अरब रुपये से अधिक है।