Page Loader
अफ्रीका में अपना टेलीकॉम कारोबार फैलाएंगे मुकेश अंबानी, घाना में शुरू होगी 5G सर्विस 
अफ्रीका में अपना टेलीकॉम कारोबार फैलाएंगे मुकेश अंबानी

अफ्रीका में अपना टेलीकॉम कारोबार फैलाएंगे मुकेश अंबानी, घाना में शुरू होगी 5G सर्विस 

May 27, 2024
04:30 pm

क्या है खबर?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के प्रमुख मुकेश अंबानी अपने टेलीकॉम कारोबार के साथ एशिया के बाद अब अफ्रीका में प्रवेश करने की तैयारी में है। NGIC के कार्यकारी निदेशक हरकीरित सिंह के अनुसार, RIL की एक यूनिट रेडिसिस कॉर्प घाना स्थित नेक्स्ट-जेन इंफ्रा कंपनी के लिए प्रमुख नेटवर्क अवसंरचना, एप्लिकेशन और स्मार्टफोन प्रदान करेगी। बता दें, RIL अपने ऑफर्स के साथ बाजार में मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहकों को जीतने की कोशिश कर रहा।

सेवाएं

5G सेवाएं की जाएंगी प्रदान

NGIC घाना में मोबाइल ऑपरेटरों और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को 5G ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करेगी। वह इस साल सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। घाना एक पश्चिम अफ्रीकी देश है, जिसकी आबादी 3.3 करोड़ से थोड़ी अधिक है। वहां 3 मुख्य ऑपरेटर हैं, जिसमें MTN घाना, वोडाफोन घाना और सरकारी एयरटेलटिगो शामिल हैं। NGIC की तकनीकी क्षमता और कंपनी के पास घाना का एकमात्र 5G लाइसेंस होने से इसे बड़े पैमाने पर ब्रॉडबैंड सेवाएं बनाने में मदद मिलेगी।

बयान

घाना सरकार ने क्या कहा?

घाना के संचार और डिजिटलीकरण मंत्री उर्सुला ओवसु-एकुफुल ने एक बयान में कहा, "NGIC घाना के लोगों को किफायती मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं और उपकरण प्रदान करेगा, जो भारत की कम लागत वाली मोबाइल डेटा क्रांति की सफलता को दोहराएगा।" NGIC के पास घाना में एक दशक के लिए 5G सेवाएं देने का विशेष अधिकार है, लेकिन उसका लाइसेंस 15 वर्षों के लिए वैध है। 3 वर्षों के लिए कंपनी का खर्च करीब 1,205 करोड़ रुपये होगा।