Page Loader
मुकेश अंबानी की वायाकॉम18 को मिला जियोहॉटस्टार वेबसाइट का स्वामित्व
वायाकॉम18 को मिला जियोहॉटस्टार वेबसाइट का स्वामित्व

मुकेश अंबानी की वायाकॉम18 को मिला जियोहॉटस्टार वेबसाइट का स्वामित्व

Dec 04, 2024
03:24 pm

क्या है खबर?

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आधिकारिक तौर पर अब www.jiohotstar.com डोमेन का स्वामित्व हासिल कर लिया है। इंटरनेट रिकॉर्ड लिस्टिंग वेबसाइट हूइज के अनुसार, अब यह डोमेन वायकॉम18 का है, जिससे कई महीनों से चल रहा विवाद समाप्त हो गया। यह डोमेन रिलायंस जियो और डिज्नी+ हॉटस्टार के ब्रांड को जोड़ता है, जो दूरसंचार और मनोरंजन के क्षेत्र में काम करती हैं। जियोहॉटस्टार के डोमेन का हस्तांतरण इसी हफ्ते पूरा हुआ है।

मामला

क्या है पूरा मामला? 

www.jiohotstar.com डोमेन पहले दिल्ली के एक ऐप डेवलपर के पास था। उसने डोमेन को रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने का प्रस्ताव रखा, लेकिन इसके बदले उसने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए वित्तीय मदद की मांग की। जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उसने यह डोमेन दुबई के 2 भाई-बहनों को बेच दिया। हालांकि, अब इस डोमेन का मालिकाना हक वायकॉम को हस्तांतरित कर दिया गया है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा है।

जिम्मेदार

मनीष पेनुली हैं इसके तकनीकी चीजों के लिए जिम्मेदार

हूइज के अनुसार, इस डोमेन से जुड़ी प्रशासनिक और तकनीकी चीजों के लिए मनीष पेनुली जिम्मेदार हैं। यह डोमेन 20 सितंबर, 2024 को पंजीकृत हुआ और 20 सितंबर, 2026 तक वैध रहेगा। पेनुली वायकॉम18 में वरिष्ठ निदेशक हैं और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, बिजनेस इंटेलिजेंस और वेब/एंटरप्राइज ऐप्स के विशेषज्ञ हैं। वह 16 साल से इस कंपनी में काम कर रहे हैं। उनका अनुभव VOOT और अन्य 40+ ब्रांड्स की ऑनलाइन उपस्थिति बनाने और प्रबंधित करने में है।