मुकेश अंबानी ने एनवीडिया का मतलब बताया 'विद्या', CEO जेन्सेन हुआंग हुए खुश
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने आज (24 अक्टूबर) मुंबई में एनवीडिया AI समिट 2024 के दौरान एनवीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जेन्सेन हुआंग से मुलाकात की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर केंद्रित इस समिट में अंबानी ने सेमीकंडक्टर निर्माता दिग्गज एनवीडिया का मतलब अपने अनुसार बताया। उन्होंने हुआंग से कहा कि एनवीडिया कंपनी का नाम 'विद्या' या ज्ञान से मेल खाता है और उनके प्रयास एक नए 'बुद्धिमत्ता के युग' की शुरुआत कर रहे हैं।
हुआंग ने क्या कहा?
अंबानी ने हुआंग से कहा कि एनवीडिया का उनके लिए मतलब 'विद्या' है, जिसका अर्थ भारत में 'ज्ञान' है। इस पर हुआंग ने खुशी जताई और कहा कि 22 साल पहले उन्होंने सही नाम चुना था। उन्होंने बताया कि लोग पहले एनवीडिया के नाम को खराब मानते थे, लेकिन वह इसके साथ जुड़े रहे। अंबानी ने कहा कि विद्या देवी लक्ष्मी के साथ समृद्धि लाती है, जबकि हुआंग ने मजाक में कहा कि एनवीडिया की कहानी अब सबके सामने है।
अंबानी ने बताया अपना लक्ष्य
अंबानी ने हुआंग के साथ बातचीत में कहा कि उनका लक्ष्य ज्ञान क्रांति लाना है, जिसे वे खुफिया क्रांति मानते हैं। उन्होंने कहा कि यह क्रांति दुनिया के 8 अरब लोगों, खासकर भारत के 1.5 अरब लोगों के लिए समृद्धि लाएगी। अंबानी ने बताया कि हम एक नए खुफिया युग की शुरुआत के करीब हैं और हुआंग की उपलब्धियों की तारीफ की। बता दें, भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए रिलायंस और एनवीडीया के बीच साझेदारी हुई है।