
कोठारी समूह की सदस्य नीना कोठारी मुकेश अंबानी की हैं बहन, जानिए इनकी संपत्ति
क्या है खबर?
कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की अध्यक्ष नीना कोठारी अरबपति मुकेश अंबानी की बहन हैं।
नीना का जन्म 21 जुलाई, 1962 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। मुंबई से ही अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 2003 में उन्होंने अपना करियर एक एंटरप्रेन्योर के रूप में शुरू किया और कॉफी और फूड चेन कंपनी जावाग्रीन की स्थापना की।
2015 में उनके जीवन का एक बुरा दौर आया, जब उनके पति भद्रश्याम कोठारी की कैंसर से मृत्यु हो गई।
संपत्ति
नीना कोठारी की संपत्ति
पति की मृत्यु के बाद दोनों बच्चों (अर्जुन और नयनतारा) के परवरिश की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई।
उन्होंने चुनौतियों का सामना किया और पारिवारिक व्यवसाय कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की कमान संभाल ली।
इस कंपनी के साथ-साथ नीना कोठारी समूह की पेट्रोकेमिकल्स और सेफ डिपाजिट लिमिटेड में भी अपना योगदान दे रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीना की अनुमानित संपत्ति 52 करोड़ रुपये से भी अधिक है।