मोजिला कर रही 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी, इतने लोगों को गंवानी पड़ेगी नौकरी
टेक सेक्टर में पिछले साल के समान ही इस साल भी छंटनी का दौर जारी है। फायरफॉक्स वेब ब्राउजर बनाने वाली कंपनी मोजिला अब अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी लगभग 5 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकल रही है, जिससे इसमें काम करने वाले 60 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी। इस छंटनी का प्रभाव सबसे अधिक कंपनी के प्रोडक्ट डेवलपमेंट विभाग पर पड़ सकता है।
छंटनी पर कंपनी ने क्या कहा?
मोजिला के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हम उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कुछ प्रोडक्ट में निवेश कम कर रहे हैं, जिनमें हमें लगता है कि सफलता की सबसे अधिक संभावना है। ऐसा करने के लिए हमने कंपनी भर से लगभग 60 भूमिकाओं को खत्म करने का कठिन निर्णय लिया है।" प्रवक्ता ने आगे कहा, "हम फायरफॉक्स मोबाइल जैसे प्रोडक्ट्स के लिए संसाधनों को फिर से प्राथमिकता देने का इरादा रखते हैं।"
इस साल इतने कर्मचारियों की हुई छंटनी
छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से 14 फरवरी के बीच दुनियाभर की 144 टेक कंपनियों ने 34,500 से भी अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है। अमेजन अपने हेल्थ और गेमिंग डिवीजन में करीब 1,900 नौकरियों में कटौती कर रही है। गूगल भी अलग-अलग विभागों से 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकल रही। पैरामाउंट ग्लोबल ने 800 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है।