शेयर बाजार में आज मोबिक्विक की शानदार शुरुआत, मिली इतनी बढ़त
फिनटेक प्लेटफॉर्म मोबिक्विक की मूल कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने आज (18 दिसंबर) शेयर बाजार के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शानदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर 440 रुपये प्रति शेयर पर खुले, जो उनके निर्गम मूल्य 279 रुपये से 57.71 प्रतिशत अधिक है। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह 442.25 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ, जो 58.51 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में निवेशकों को अच्छा लाभ हुआ है।
IPO से कंपनी ने 572 करोड़ रुपये जुटाए
वन मोबिक्विक सिस्टम्स का IPO 13 दिसंबर को बंद हुआ और यह 119.38 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने 572 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि 1.18 करोड़ शेयरों के मुकाबले 141 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जिससे 39,542 करोड़ रुपये की मांग हुई। IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए। यह धनराशि वित्तीय सेवाओं, भुगतान सेवाओं, डाटा, मशीन लर्निंग (ML), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और उत्पाद अनुसंधान में उपयोग की जाएगी।
वन मोबिक्विक का वित्तीय प्रदर्शन
वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने पिछले वित्त वर्ष में 14.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि वित्त वर्ष 23 में 83.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का परिचालन से राजस्व भी 540 करोड़ रुपये से बढ़कर 875 करोड़ रुपये हो गया। IPO के बाद कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,890.14 करोड़ रुपये था। मोबिक्विक ऐप यूजर्स को डिजिटल क्रेडिट, निवेश और बीमा जैसी सेवाएं देती है। कंपनी का लक्ष्य UPI पारिस्थितिकी तंत्र में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।