Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट ने अवकाश नीति में किया बदलाव, अब असीमित समय के लिए छुट्टी ले सकेंगे कर्मचारी
माइक्रोसॉफ्ट की नई अवकाश नीति अमेरिका के बाहर लागू नहीं होगी (तस्वीर: पिक्सल)

माइक्रोसॉफ्ट ने अवकाश नीति में किया बदलाव, अब असीमित समय के लिए छुट्टी ले सकेंगे कर्मचारी

Jan 12, 2023
11:23 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट अपने कर्मचारियों के लिए एक नई अवकाश नीति लेकर आई है, जिसके तहत कर्मचारी अब असीमित समय की छुट्टी ले सकते हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट की नई अवकाश नीति को 'डिस्क्रेशनरी टाइम ऑफ' कहा जा रहा है। इस नई नीति का उद्देश्य कंपनी की अवकाश नीति को अधिक लचीला और आधुनिक मॉडल बनाना है। अलग-अलग कानूनों के कारण माइक्रोसॉफ्ट की नई अवकाश नीति अमेरिका के बाहर रहने वाले कर्मचारियों पर लागू नहीं होगी।

जानकारी

अन्य छुट्टियों का क्या होगा?

माइक्रोसॉफ्ट की नई अवकाश नीति में असीमित छुट्टी के अलावा, कॉर्पोरेट छुट्टियां, बीमारी, शोक और यहां तक ​​कि जूरी ड्यूटी के लिए भी छुट्टी शामिल है। जो कर्मचारी अपनी सभी छुट्टियों का उपयोग नहीं करेंगे, उन्हें बची हुई छुट्टियों के लिए पैसे हर साल अप्रैल में मिलेंगे। बता दें, फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर ने भी भारत में अपनी अवकाश नीति में बदलाव किया है। पिछले हफ्ते फाइजर ने पुरुष कर्मचारियों के लिए 12 हफ्ते के पितृत्व अवकाश की घोषणा की थी।