माइक्रो लैब्स प्रमुख दिलीप सुराणा के घर की कीमत है 60 करोड़ रुपये, जानिए उनकी संपत्ति
डोलो टैबलेट बनाने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक दिलीप सुराणा भारत के प्रसिद्ध उद्योगपतियों में से एक है। उनकी कंपनी अपने प्रमुख उत्पाद डोलो-650 के कारण कोरोना वायरस महामारी के दौरान काफी प्रसिद्ध हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोडक्ट को बेचकर ही कंपनी ने 2020 में 400 करोड़ रुपये कमाए। कोरोना वायरस आने से पहले 7.5 करोड़ डोलो स्ट्रिप्स की बिक्री की तुलना में कोविड के दौरान माइक्रो लैब्स की बिक्री दोगुनी हो गई।
दिलीप सुराणा की संपत्ति और घर
माइक्रो लैब्स की स्थापना दिलीप सुराणा के पिता घेवर चंद सुराणा ने 1973 में की थी। शुरु में कंपनी केवल 5 प्रोडक्ट बनाती थी, लेकिन 1983 में दिलीप कारोबार में शामिल हुए और उन्होंने इसे ब्रांड बना दिया। हाल ही में उन्होंने कर्नाटक के बेंगलुरु में 60 करोड़ रुपये में आलीशान बंगला खरीदा है। बंगले को 12,043 वर्ग फुट जमीन पर 8,373 वर्ग फुट में बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सुराणा परिवार की कुल संपत्ति 26,600 करोड़ रुपए है।