
MG मोटर ने लॉन्च की भारत की पहली इंटरनेट कार, जानिये फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
ब्रिटिश कार कंपनी MG मोटर ने भारत में अपनी पहली SUV MG हेक्टर लॉन्च कर दी है। इस पावर-पैक्ड 'स्मार्ट' SUV में कई शानदार फीचर दिए गए हैं।
MG मोटर की इस SUV का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद महिंद्रा XUV500, टाटा हैरियर, जीप कंपास और हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों से होगा।
कीमत की बात करें यह 12.18 लाख रुपये से शुरू होगी।
आइये, MG मोटर की इस SUV के बारे में विस्तार से जानते हैं।
डिजाइन
पांच रंंगों में उपलब्ध है प्रीमियम लुक वाली SUV
MG हेक्टर के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन SUV से प्रेरित है।
इसमें बोल्ड फ्रंट ग्रिल, जिसके चारों और क्रोम एसेंट, LED डेटाइम रनिंग लाइट के साथ स्पलिट LED हैंडलेंप और LED फॉग लैप्स दिए गए हैं।
प्रीमियम लुक वाली यह SUV स्टैरी ब्लैक, कलर्ड ग्लैज रेड, बरगंडी रेड, ऑरोरा सिल्वर और कैंडी व्हाइट समेत पांच रंगों में उपलब्ध है।
देखना होगा कि यह पहले से मौजूदा अपने कंपीटिटर से अलग कैसे अपनी जगह बनाती है।
iSmart
MG हेक्टर में मिलेगी iSmart टेक्नोलॉजी
5 सीटर यह SUV 4-वे पावर एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, फैटिग रिमाइंडर, पैनोरैमिक सनरूफ और आठ रंगो वाली एंबिएंट लाइट के साथ आती है।
इसका सबसे खास फीचर इसकी iSmart टेक्नोलॉजी है, जिसमें जियो-फेंसिंग, रियल-टाइम नेविगेशन, रिमोट लोकेशन, इमरजेंसी रिस्पॉन्स और यहां तक कि एक वॉइस असिस्टेंट भी है।
इसके साथ-साथ इसमें प्री-लोडेल ऐप्स और एम्बेड किया हुआ एयरटेल सिमकार्ड मिलेगा।
ऐप्स की बात करें तो इसमें टॉमटॉम IQ, गाना प्रीमियम और एक्यूवेदर जैसी ऐप्स मिलेंगी।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे ये फीचर्स
MG Hector में दिया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग पावर स्टीयरिंग सपोर्ट, पैडल शिफ्टर्स और ट्रिप मीटर के साथ आता है।
साथ ही इसमें ब्लूटूथ के साथ टच स्क्रीन, कनेक्टिविटी के लिए एंड्राइड ऑटो नेविगेशन और वॉइस कंट्रोल दिया गया है।
इसमें हीटेड सीट फंक्शनलिटी के साथ 5 सीटे हैं। इसमें रियर सीट के लिए हेडरेस्ट और सेंटर आर्म रेस्ट लगा है।
आरामदायक सीट के लिए इसमें हाइट के हिसाब से एडजेस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और फ्रंट सीट बेल्ट दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए हैं ये फीचर्स
MG Hector पावर डोर लॉक, पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग फीचर के साथ आती है।
इसमें ABS, EBD और ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा और क्रैश सेंसर भी दिया गया है।
इसके केबिन में सारे एयरबैग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और चाइल्ड सीट दी गई है।
MG ने इमरजेंसी स्थिति के दौरान मदद करने के लिए पल्स हब के नाम से सर्विस सेंटर शुरू किया है।
इमरजेंसी के दौरान पल्स हब और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ऑटोमेटिक मैसेज आ जाएगा।
इंजन
ताकत और परफॉरमेंस
MG Hector में 1956 cc इंजन है जो 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
MG हेक्टर को चार वेरिएंट (स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प) में लॉन्च किया गया है।
ये तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन के विकल्प मौजूदा है।
पेट्रोल वर्जन में ऑटोमेटिक डुअल-क्लच ट्रांसमिशन का विकल्प है और पेट्रोल-हाइब्रिड और डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा हुआ है।
जानकारी
बुकिंग शुरू, मिल रहे हैं ये ऑफर
इसकी कीमत 12.18 लाख से शुरू होकर 16.88 लाख रुपये तक जाती है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस पर पांच साल/असीमित किलोमीटर की वारंटी, पांच साल रोडसाइड असिस्टेंस और पांच साल तक लेबर फ्री सर्विस का ऑफर मिल रहा है।