मेटा कमजोर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की करेगी छंटनी, जानिए कितनों की जाएगी नौकरी
क्या है खबर?
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा कमजोर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी के एक आंतरिक मैमो के अनुसार, ऐसे लगभग 3,600 कर्मचारियों की पहचान की गई, जिनकी नौकरी जाएगी।
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने मैमो में इसकी पुष्टि करते हुए इसे प्रदर्शन प्रबंधन सुधार और कम प्रदर्शन करने वालों को तेजी से बाहर करने की रणनीति बताया है।
योजना
छंटनी को लेकर यह है कंपनी की योजना
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर तक मेटा 72,400 मजबूत कार्यबल में से कमजोर प्रदर्शन करने वाले लगभग 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना है।
यह मार्क जुकरबर्ग की ओर से कंपनी के लिए बताए गए 'गहन वर्ष' का हिस्सा है।
AFP की रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका में कर्मचारियों को उनकी स्थिति के बारे में 10 फरवरी तक सूचित कर दिया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों को बाद में इसकी सूचना दी जाएगी।
बयान
छंटनी को लेकर क्या बोले जुकरबर्ग?
जुकरबर्ग ने कहा, "हम आमतौर पर उन लोगों का प्रबंधन करते हैं, जो एक वर्ष के दौरान अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर रहे हैं, लेकिन अब हम इस दौरान अधिक व्यापक प्रदर्शन-आधारित कटौती करने जा रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि पिछली अवधि में खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ कर्मचारियों को उनके भविष्य के योगदान के बारे में आशावाद होने पर बरकरार रखा जा सकता है।
CEO ने कहा कि नौकरी से निकाले गए लोगों को अच्छा छंटनी मुआवजा मिलेगा।