LOADING...
कौन हैं अरुण श्रीनिवास, जिन्हें मेटा ने भारत में प्रबंध निदेशक बनाया? 
अरुण श्रीनिवास को मेटा ने भारत में प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है

कौन हैं अरुण श्रीनिवास, जिन्हें मेटा ने भारत में प्रबंध निदेशक बनाया? 

Jun 16, 2025
01:08 pm

क्या है खबर?

फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने अरुण श्रीनिवास को भारत में कंपनी का प्रबंध निदेशक और प्रमुख नियुक्त किया है। श्रीनिवास वर्तमान में कंपनी के विज्ञापन व्यवसाय के प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं और 1 जुलाई से नई भूमिका में आ जाएंगे। उन्हें उपभोक्ता और तकनीकी कंपनियों में बिक्री, विपणन और व्यवसाय नेतृत्व में 25 से अधिक सालों का अनुभव है। आइये जानते हैं भारत में मेटा के प्रमुख नियुक्त किए गए श्रीनिवास कौन हैं।

शिक्षा 

श्रीनिवास ने कहां की अपनी पढ़ाई?

अरुण श्रीनिवास ने मद्रास विश्वविद्यालय से भौतिकी में स्नातक करने के बाद भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोलकाता से मार्केटिंग में PGDM की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने अपना करियर फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) क्षेत्र में शुरू किया और 1996 में रीबॉक में शामिल हुए। 5 सालों में 3 प्रमुख भूमिकाएं- उत्पाद प्रबंधक, क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक और विपणन प्रबंधक निभाईं। 2001 में हिंदुस्तान यूनिलीवर में शाखा बिक्री प्रबंधक के रूप में शामिल हुए और 15 सालों तक विभिन्न पदों पर काम किया।

मेटा 

मेटा में कब शुरू हुआ करियर?

2017 में यूनिलीवर छोड़ने के बाद श्रीनिवास वेस्टब्रिज कैपिटल पार्टनर्स के साथ एक ऑपरेटिंग एडवाइजर के रूप में निजी इक्विटी क्षेत्र में चले गए। उन्होंने ओला में भी शीर्ष भूमिका निभाई, जहां उन्होंने मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) और वैश्विक मुख्य विपणन अधिकारी के रूप में काम किया। वे 2020 में मेटा में शामिल हुए और अब मेटा इंडिया के लिए विज्ञापन व्यवसाय के निदेशक और प्रमुख हैं। यहां AI, रील्स और मैसेजिंग जैसी राजस्व प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया है।