मेटा ने 20 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप
क्या है खबर?
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने कंपनी की गोपनीय जानकारी मीडिया को लीक करने के आरोप में लगभग 20 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि यह उसकी नीति के खिलाफ है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह कदम ऐसे समय में आया जब मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति बदली हुई राजनीतिक स्थिति चर्चा में है।
चेतावनी
जुकरबर्ग की चेतावनी
जुकरबर्ग ने कर्मचारियों से कहा कि अब वे खुले तौर पर जानकारी साझा नहीं करेंगे, क्योंकि वह लीक हो जाता है। उन्होंने इस स्थिति को 'बहुत बुरा' बताते हुए कहा कि कंपनी अब अधिक सतर्क होगी।
मेटा प्रमुख ने कर्मचारियों को भविष्य के लिए तैयार रहने को कहा और यह भी स्पष्ट किया कि मेटा व्हाइट हाउस के साथ उत्पादक भागीदार के रूप में काम करेगी।
इस घोषणा के बाद कंपनी के कई फैसलों की आलोचना भी हो रही है।
संबंध
ट्रंप के साथ बढ़ते जुकरबर्ग के संबंध
चुनाव जीतने के बाद जुकरबर्ग ट्रंप प्रशासन के करीब आते नजर आए। उन्होंने रिपब्लिकन नेताओं से मुलाकात की, कंटेंट मॉडरेशन में ढील दी और फैक्ट-चेकिंग कार्यक्रम बंद कर दिया।
इसके अलावा, मेटा के राजनीतिक मामलों के प्रमुख को एक रिपब्लिकन द्वारा बदला गया और ट्रंप के सहयोगी डाना व्हाइट को कंपनी बोर्ड में शामिल किया गया।
जुकरबर्ग ने सार्वजनिक रूप से 'मर्दाना ऊर्जा' अपनाने की बात कही, जिससे यह साफ होता है कि उनकी विचारधारा में बड़ा बदलाव आया है।