MEMG के अध्यक्ष डॉक्टर रंजन पई की कितनी है संपत्ति?
मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप (MEMG) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और अध्यक्ष डॉक्टर रंजन पई देश के जाने-माने व्यवसायी हैं। रंजन का जन्म 11 नवंबर, 1972 को कर्नाटक के मणिपाल में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने मेडिकल में स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया। इसके बाद उन्होंने अमेरिका में अस्पताल प्रशासन में अपनी फेलोशिप पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत वापस लौट आएं।
डॉ. रंजन पई का करियर
रंजन ने अपना करियर मेलाका मणिपाल मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक के रूप में शुरू किया। इसके बाद वह परिवार के गैर-लाभकारी शिक्षा ट्रस्ट, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) को आगे बढ़ाने में लग गए। हालांकि, बाद में उन्होंने MEMG के व्यवसाय में शामिल होने का निर्णय लिया और 2000 में बेंगलुरु में एक किराए के घर से उन्होंने MEMG की शुरुआत की। उन्होंने वैश्विक कारोबारी माहौल के अनुरूप पूरे समूह का पुनर्गठन किया।
डॉ. रंजन पई की संपत्ति
उन्होंने प्रबंधन स्तर पर पेशेवरों को लाकर MEMG को कॉर्पोरेट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह निजी इक्विटी पूंजी को आकर्षित करते हुए इसके शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल व्यवसायों को प्रभावशाली ऊंचाइयों पर ले गए। फोर्ब्स के अनुसार, 23 अगस्त, 2023 तक पई की कुल संपत्ति 23,230 करोड़ रुपये है। वह वर्तमान में फोर्ब्स की विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में 1067वें स्थान पर हैं। MEMG वर्तमान में 7 विश्वविद्यालयों और 29 अस्पतालों को संचालित करती है।