Page Loader
मैकिंजी ने दिया वरिष्ठ कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने का ऑफर, देगी 9 महीने का वेतन
मैकिंजी ने दिया वरिष्ठ कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने का ऑफर

मैकिंजी ने दिया वरिष्ठ कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने का ऑफर, देगी 9 महीने का वेतन

Apr 01, 2024
03:02 pm

क्या है खबर?

वैश्विक मैनेजमेंट कंसल्टिंग कंपनी मैकिंजी ने अपने सैकड़ों वरिष्ठ कर्मचारियों को स्वेच्छा से कंपनी छोड़कर नई नौकरी देखने को कहा है। वैश्विक मंदी की आहट के बीच अपनी लागत कम करने के लिए उठाया गया कंपनी का यह ताजा कदम है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैकिंजी यूनाइटेड किंगडम में काम करने वाले अपने मैनेजरों को नौकरी ढूंढने के लिए 9 महीने का समय दे रही है। इस दौरान ये कर्मचारी अपने काम के घंटों के बीच नौकरी ढूंढ सकेंगे।

सुविधा

9 महीने तक मिलेगा पूरा वेतन 

जो मैनेजर स्वेच्छा से नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी देखना चाहते हैं, उन्हें कंपनी 9 महीने तक पूरा वेतन देगी। सिर्फ इतना ही नहीं, पूरे वेतन के साथ-साथ वो कंपनी के संसाधनों और करियर कोचिंग सेवाओं का भी लाभ उठा सकेंगे। हालांकि, अगर किसी को 9 महीने बाद भी कहीं नौकरी नहीं मिलती है तो भी उसे मैकिंजी को छोड़ना पड़ेगा। 9 महीने की समयसीमा बीत जाने के बाद वह कंपनी में काम जारी नहीं रख सकता।

छंटनी

लगातार जारी है छंटनी 

मंदी को देखते हुए मैकिंजी ने पिछले साल करीब 1,400 कर्मचारियों की छंटनी की थी। इसके अलावा फरवरी में उसने करीब 3,000 कर्मचारियों को उनके काम के लिए खराब रेटिंग दी थी। इन्हें 3 महीने में अपना काम सुधारने या नौकरी छोड़ने को कहा गया था। बता दें कि इस साल के शुरुआती 3 महीनों में सिस्को, पैरामाउंट ग्लोबल और IBM समेत दुनियाभर की 222 टेक कंपनियों ने भी लगभग 57,000 कर्मचारियों की छंटनी की है।