
पिछले सप्ताह 7 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन को लगा झटका, 1.35 लाख करोड़ घटा
क्या है खबर?
पिछले सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 7 का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 1.35 लाख करोड़ रुपये घट गया है। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। यह गिरावट शेयर बाजार के परिणामों के अनरूप है, पिछले सप्ताह BSE बेंचमार्क सूचकांक 863.18 अंक या 1.05 फीसदी गिरा है। बाकी बची 3 कंपनियों- रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के संयुक्त पूंजीकरण में 39,989 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज हुई है।
नुकसान
इन कंपनियों का घटा बाजार मूल्यांकन
TCS काे पिछले सप्ताह सबसे तगड़ा नुकसान हुआ है, उसका बाजार मूल्यांकन 47,487 करोड़ रुपये घटकर 10.86 लाख करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल दूसरी सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज करने वाली कंपनी है, जिसका पूंजीकरण 29,936 करोड़ घटकर 10.74 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसी प्रकार बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 22,806 करोड़, इंफोसिस का 18,694 करोड़, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 11,584 करोड़, ICICI बैंक का 3,608 करोड़ और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 1,233 करोड़ रुपये घटा है।
बढ़त
3 कंपनियों के मूल्यांकन में हुई बढ़ोतरी
देश की 3 ऐसी कंपनियां भी रही हैं, जिन्होंने बाजार मूल्यांकन में इजाफा किया है। इनमें से हिंदुस्तान यूनिलीवर को 32,013 करोड़ का फायदा हुआ, जिससे इसका मूल्यांकन 5.99 लाख करोड़ रुपये हो गया। HDFC बैंक का पूंजीकरण 5,946 करोड़ बढ़कर 15.44 लाख करोड़ हो गया, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का 2,029 करोड़ जुड़ने के बाद 18.85 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान मुकेश अंबानी की रिलायंस सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही है।