
6 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में हुआ इजाफा, सबसे ज्यादा किसे हुए फायदा
क्या है खबर?
देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से 6 का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सबसे अधिक फायदा हुआ।
शेयर बाजार में BSE बेंचमार्क इंडेक्स 659.33 अंक बढ़ा, जबकि NSE निफ्टी 187.7 अंक चढ़ा है।
TCS के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस और ITC को लाभ हुआ, जबकि भारती एयरटेल, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मूल्यांकन में गिरावट आई है।
फायदा
इन कंपनियों का बढ़ा बाजार मूल्यांकन
TCS का बाजार मूल्यांकन 53,692 करोड़ रुपये बढ़कर 12.47 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 34,507 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिससे बाजार हैसियत 17.59 लाख करोड़ रुपये हो गई है।
इंफोसिस का मूल्यांकन 24,919 करोड़ बढ़कर 6.14 लाख करोड़ रुपये, HDFC का 2,907 करोड़ बढ़कर 14.61 लाख करोड़ रुपये, SBI का 1,472 करोड़ बढ़कर 7.12 लाख करोड़ रुपये और ITC का 1,126 करोड़ बढ़कर 5.35 लाख करोड़ रुपये हो गया।
नुकसान
इन कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में आई गिरावट
पिछले सप्ताह कुछ कंपनियों की बाजार हैसियत में गिरावट भी आई है। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 41,967 करोड़ रुपये घटकर 10.35,27 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 10,114 करोड़ घटकर 5.47 लाख करोड़ रुपये रह गया।
बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 1,863 करोड़ गिरकर 5.66 लाख करोड़ रुपये और ICICI बैंक का 1,130.07 करोड़ घटकर 10 लाख करोड़ रुपये रह गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब बरकरार रखा है।