LOADING...
6 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में आई गिरावट, जानिए कितना हुआ नुकसान 
शीर्ष-10 मूल्यवान कंपनियों में से 6 का बाजार मूल्यांकन कम हुआ है

6 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में आई गिरावट, जानिए कितना हुआ नुकसान 

Jul 27, 2025
02:33 pm

क्या है खबर?

पिछले सप्ताह देश की शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 2.22 लाख करोड़ रुपये घट गया। सबसे बड़ा झटका रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगा, जो शेयर बाजारों में मंदी के रुझान के अनुरूप था। मिश्रित संकेतों के बीच सतर्कता के चलते बाजार लगातार चौथे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE बेंचमार्क सूचकांक में 294.64 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट आई। दूसरी तरफ HDFC बैंक ने बाजार पूंजीकरण में बढ़त हासिल की है।

नुकसान 

इन कंपनियों को हुआ नुकसान 

पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 1.14 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई, जो अब घटकर 18.83 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसी के साथ इंफोसिस का पूंजीकरण 29,474 करोड़ घटकर 6.29 लाख करोड़ रुपये रह गया, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 23,086 करोड़ घटकर 5.60 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 20,080.39 करोड़, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का क्रमश: 17,524 करोड़ और 17,339 करोड़ रुपये घटा है।

फायदा 

इन कंपनियों के पूंजीकरण में हुआ फायदा 

गिरावट के विपरीत 4 कंपनियाें के पूंजीकरण में इजाफा हुआ है, जिसमें HDFC बैंक को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। उ सका मूल्यांकन 37,161 करोड़ बढ़कर 15.38 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि ICICI बैंक का 35,814 करोड़ रुपये बढ़कर 10.53 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान भारती एयरटेल का पूंजीकरण 20,841 करोड़ और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 9,685 करोड़ रुपये बढ़ा। नुकसान के बावजूद इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी रही है।