Page Loader
शीर्ष 6 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में गिरावट, जानिए कितना हुआ नुकसान 
पिछले सप्ताह शेयर बाजार में 6 कंपनियों के पूंजीकरण में गिरावट दर्ज हुई है (तस्वीर: फ्रीपिक)

शीर्ष 6 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में गिरावट, जानिए कितना हुआ नुकसान 

Jul 20, 2025
01:29 pm

क्या है खबर?

पिछले सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनियों में से 6 के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 94,433 करोड़ रुपये की गिरावट आई है, जो शेयर बाजार में मंदी की धारणा को दर्शाता है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूंजीकरण में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। पिछले कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में BSE बेंचमार्क सूचकांक में 742.74 अंक या 0.90 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

गिरावट 

इन कंपनियों के मूल्यांकन में आई गिरावट 

TCS की बाजार हैसियत में सबसे ज्यादा 27,334 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई, जिसके बाद इसका मूल्यांकन 11.54 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 24,358 करोड़ घटकर 19.98 लाख करोड़ रुपये रह गया, जबकि HDFC बैंक का 20,051 करोड़ घटकर 15 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा भारती एयरटेल का पूंजीकरण 11,888 करोड़, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस का क्रमशः 7,330 करोड़ और 3,468 करोड़ रुपये गिरा है।

बढ़त 

इन कंपनियों के पूंजीकरण में हुआ फायदा 

TCS की बाजार हैसियत में सबसे ज्यादा 27,334 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई, जिसके बाद इसका मूल्यांकन 11.54 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 24,358 करोड़ घटकर 19.98 लाख करोड़ रुपये रह गया, जबकि HDFC बैंक का 20,051 करोड़ घटकर 15 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा भारती एयरटेल का पूंजीकरण 11,888 करोड़, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस का क्रमशः 7,330 करोड़ और 3,468 करोड़ रुपये गिरा है।