मार्क जुकरबर्ग ने पहनी महंगी घड़ी, कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक
क्या है खबर?
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने प्लेटफॉर्म पर किए गए नीतिगत बदलावों की घोषणा करने के दौरान एक महंगी घड़ी पहनी, जिसपर सभी का ध्यान गया।
उनका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। कई यूजर्स ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इस घड़ी की कीमत एक घर से भी ज्यादा है और कुछ ने पूछा कि जुकरबर्ग इतनी महंगी घड़ी क्यों पहन रहे हैं।
इस घड़ी की कीमत लगभग 7.7 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर घड़ी को लेकर प्रतिक्रियाएं
जुकरबर्ग की घड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं।
एक वेंचर कैपिटल फर्म के सदस्य ने कहा कि जुकरबर्ग ने इस वीडियो में एक लाखों डॉलर की घड़ी पहनी हुई थी, जो एक महंगे घर से भी ज्यादा कीमत वाली है।
अन्य यूजर्स ने उनके फैसलों और महंगी घड़ी के बीच तुलना की। एक यूजर ने यह भी कहा कि जुकरबर्ग की घड़ी ने उनकी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया है।
चर्चा
अनंत अंबानी से जुड़ी घड़ी की चर्चा
पिछले साल उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में जुकरबर्ग भी अपनी पत्नी प्रिसिला चैन के साथ शामिल हुए थे।
उस समय उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में जुकरबर्ग और उनकी पत्नी अनंत से उनकी महंगी घड़ी के बारे में चर्चा करते हुए नजर आए थे। उन्होंने अनंत की घड़ी की तारीफ की थी।
अब जुकरबर्ग भी महंगी घड़ी पहने नजर आए हैं।
विशेषता
ग्रेबेल फोर्सी घड़ी की विशेषता
ब्लूमबर्ग के अनुसार, जुकरबर्ग ने जो घड़ी पहनी थी, वह ग्रेबेल फोर्सी 'हैंड मेड 1' है। यह घड़ी बेहद दुर्लभ और महंगी है, क्योंकि इसके सिर्फ 2-3 मॉडल ही हर साल बनते हैं।
इससे पहले भी जुकरबर्ग को पाटेक फिलिप और एफपी जौर्न जैसी लक्जरी ब्रांड्स की घड़ियां पहने देखा गया था।
ग्रेबेल फोर्सी के CEO ने जुकरबर्ग की तारीफ करते हुए कहा कि वह डिजिटल दुनिया के महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और बेहतरीन घड़ी पहनने की सराहना करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखें वीडियो
Here is the full video from Mark Zuckerberg announcing the end of censorship and misinformation policies.
— Saagar Enjeti (@esaagar) January 7, 2025
I highly recommend you watch all of it as tonally it is one of the biggest indications of "elections have consequences" I have ever seen pic.twitter.com/aYpkxrTqWe