
मार्क जुकरबर्ग की बढ़ेगी कमाई, मेटा एक साल में देगी लगभग 5,800 करोड़ रुपये लाभांश
क्या है खबर?
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने लाभांश की घोषणा की है।
मेटा ने मार्च से क्लास A और B के सामान्य स्टॉक के लिए 50 सेंट प्रति शेयर के लाभांश की बात कही है।
सोशल मीडिया कंपनी की तरफ से या उसके निवेशकों को दिया जाने वाला पहला लाभांश है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग को कंपनी के लाभांश का एक बड़ा हिस्सा मिलेगा, जिससे वह 70 करोड़ डॉलर (लगभग 5,798 करोड़ रुपये) की कमाई कर सकेंगे।
कमाई
हर 3 महीने में इतनी कमाई करेंगे जुकरबर्ग
कंपनी की तरफ से यह लाभांश जुकरबर्ग को पूरे 1 साल के एक राशि के रूप में मिलेगी।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुकरबर्ग के पास मेटा के लगभग 35 करोड़ शेयर हैं, जिससे उन्हें हर तिमाही 17.5 करोड़ डॉलर (लगभग 1,450 करोड़ रुपये) मिलेंगे, लेकिन इसमें टैक्स भी शामिल है।
कंपनी की तरफ से निवेशकों को लाभांश देने का यह निर्णय कंपनी के विकास की क्षमता के बारे में जानकारी देता है।
कंपनसेशन
2022 में जुकरबर्ग को कंपनी ने दिया था इतना कंपनसेशन
मेटा ने जुकरबर्ग को 2022 में 2.71 करोड डॉलर (लगभग 2,245 करोड़ रुपये) का कंपनसेशन दिया था, जिसमें उनकी एक करोड़ पेश सैलरी और प्राइवेट सिक्योरिटी कास्ट शामिल है।
कंपनी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है की जुकरबर्ग को 2023 में कितना कंपनसेशन दिया गया था।
बता दें, कंपनी ने लागत में कटौती के लिए बीते 1 साल में 21,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।