मैनकाइंड फार्मा के मालिक रमेश जुनेजा कभी पेशे से थे MR, आज करोड़ों रुपये है संपत्ति
क्या है खबर?
मैनकाइंड फार्मा के मालिक रमेश जुनेजा भारत के सबसे सफल उद्योगपतियों में से एक है।
जुनेजा का जन्म 28 जुलाई, 1955 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने विज्ञान में ग्रेजुएशन किया।
ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने 1974 में कीफार्मा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) के तौर पर काम करना शुरू किया और इसके बाद उन्होंने लूपिन कंपनी में फर्स्ट लाइन मैनेजर के तौर पर 8 साल तक काम किया।
संपत्ति
रमेश जुनेजा की संपत्ति
रमेश जुनेजा ने 1995 में 50 लाख रुपये का निवेश करके अपने भाई राजीव के साथ मिलकर मैनकाइंड फार्मा की स्थापना की।
मैनकाइंड उसी साल 4 करोड़ रुपये की कंपनी बन गयी और 2015 तक कंपनी का राजस्व 3,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
जुनेजा ने दवा की अच्छी क्वालिटी के साथ कम कीमत रखने पर विचार किया और आज कंपनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली फार्मा कंपनी है।
रिपोर्ट के अनुसार, जुनेजा की संपत्ति लगभग 12,327 करोड़ रुपये है।