Page Loader
युवक ने अमेजन से ऑर्डर किया 39,990 रुपये का कैमरा, मिला खाली डिब्बा
युवक ने अमेजन से ऑर्डर किया 39,990 रुपये का कैमरा (तस्वीर: एक्स/@bhav_paaji)

युवक ने अमेजन से ऑर्डर किया 39,990 रुपये का कैमरा, मिला खाली डिब्बा

Feb 05, 2025
12:22 pm

क्या है खबर?

ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते हैं। ऐसा ही एक नया मामला तब सामने आया जब शुभम नाम के एक व्यक्ति ने अमेजन से 43,801 रुपये के 3 प्रोडक्ट मंगवाए, जिनमें 39,990 रुपये का गोप्रो कैमरा भी शामिल था। जब उन्होंने अपना पैकेज खोला, तो कैमरा गायब मिला। उन्होंने तुरंत कस्टमर केयर से संपर्क किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि डिलीवरी पूरी हो चुकी है और अब कुछ नहीं किया जा सकता।

पार्सल

पार्सल के वजन में मिला अंतर 

शुभम ने बताया कि पैकेजिंग संदिग्ध लग रही थी और उसमें छेड़छाड़ के निशान थे। डिलीवरी पैकेज पर 1.28 किलोग्राम वजन लिखा था, लेकिन जो पार्सल उन्हें मिला उसका वजन सिर्फ 650 ग्राम था। इसके बाद शुभम ने सोशल मीडिया पर अमेजन को टैग कर इस मामले पर ध्यान देने को कहा। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने पार्सल खोलने का वीडियो बनाया था। कुछ यूजर्स ने ओपन डिलीवरी का विकल्प चुनने की सलाह दी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

प्रतिक्रिया

लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया

शुभम की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग राय दी। कुछ ने कहा कि महंगे सामान ऑनलाइन मंगाने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए, तो कुछ ने स्टोर से खरीदने की सलाह दी। एक यूजर ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके ऑर्डर में रोबोट वैक्यूम की जगह तकिए मिले थे, लेकिन उन्होंने अनबॉक्सिंग वीडियो बना लिया था, जिससे उन्हें रिफंड मिल गया। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए।